
सुबह से ही टीलू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की पारदर्शी दीवार से अंदर झांक रहा था I चौकीदार उसे २ बार भगा चुका था पर टीलू भाग के फिर वापस आ जाता I आज राजस्थान रॉयल्स v/s कोलकता नाइट राइडर्स का खेल युद्ध होने वाला था I
टीलू को इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चाय देने में बड़ा मज़ा आता था I एक तो ठंडी हवा,...