
सालों पहले, बॉस के एक जंगल के बीचोबीच जंगल का सबसे बेरूप पेड़ खड़ा रहता था I उसकी हर डाली एक दूसरे से अलग थी I छोटी, बड़ी, मोटी बेढंगी I पत्तियाँ कम होने के कारण वो अपने बच्चो के भिन्न रूप को छुपा नहीं पाता था I
उस पेड़ की सबसे छोटी डाली सबसे नीचे रहती थी I डाली को संगीत का बहुत शौक था पर वो गा नहीं...