Showing posts with label KKR. Show all posts
Showing posts with label KKR. Show all posts

Monday 14 May 2018

Fandom IPL 2018

सुबह से ही टीलू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की पारदर्शी दीवार से अंदर झांक रहा था I चौकीदार उसे २ बार भगा चुका था पर टीलू भाग के फिर वापस आ जाता I आज राजस्थान रॉयल्स v/s कोलकता नाइट राइडर्स का खेल युद्ध होने वाला था I
टीलू को इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चाय देने में बड़ा मज़ा आता था I एक तो ठंडी हवा, ऊपर से टी.वी. I उसकी सारी पढाई-लिखाई टी.वी. से ही हुई थी I 2 साल के 524 चक्कर में उसने सबसे ज्यादा चक्कर संडे को काटे थे I बिना चाय के I
खरीदारों कि भीड़ में गमछा हटा के घुसना कौनसा मुश्किल काम था I दीवार पे पंक्ति से लगे टी.वी. का रिमोट कहा रखा होता है, टाई वाला परमिंदर कब इधर-उधर होता है, कौन से चैनल पे आईपीएल आता है, इन सब का टाईम-टेबल उसने अच्छे से याद कर लिया था I
धोनी कि बदलती हेयर स्टाइल को उसने पूरी श्रद्धा से अपनाया था I हर बार नाई के वहाँ शौक से जाके बैठ जाता कुर्सी पे और नियम से ही निकाल दिया जाता I फिर काउंटर कि दराज में से कैंची निकाल के उस से अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करता I
फिर कल शाम, टीलू जी को मज़े से हाथ में रिमोट ले ज़मीन पे बैठा पाया गया I आज वो बेरोजगार थे I
आखा तीज का दिन था I सुबह से ही दुकाने खुल गयी थी I बिक्री तेज़ थी और काम करने वाले हाथ कम पड़ रहे थे I पर छोटे लम्बे बालों में छटा बदमाश लगने वाले बच्चे को काम कौन देता I काम कि फ़िक्र मैच के बाद भी कि जा सकती थी I मैच शुरू होने से पहले मिशन रोटी पूर्ण करना था I
पर यहाँ उसका नसीब ख़राब था I खाना ढूंढ़ने मंदिर गया तो वहाँ के भिखारियों ने भगा दिया I चौकीदार ने निकालते वक़्त उसका ब्रेड का पैकेट भी छीन लिया था I चोरी वो करना नहीं चाहता था I टीवी पे एक माँ अपने बच्चे से अक्सर कहती रहती थी, 'चोरी करना बुरी बात है' I फिर उसे सिक्के जमा करने CICIC बैंक ले जाती I
धूप कड़क हो रही थी I गुस्से में आके उसने कुत्ते कि रोटी उठा ली तो कुत्ता और उसका छोटा सा पिल्ला कू-कू करके उसकी ओर देखने लगे I उसे समझ नहीं आया की वो क्या करे I
शाम हो गयी थी I राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी कर रही थी I टीलू दुकान के बाहर फुटपाथ पे ख़ुशी से बैठे देखा गया I आधी रोटी उसके हाथ में थी I
टी.वी. का एक विज्ञापन उसे याद था, 'दूसरों कि सहायता करने से पहले स्वयं कि सहायता करे' I बाकि कि आधी रोटी मंदिर के बाहर पिल्ला खा रहा था I

Author's Note: It is OK to be selfish. Be human. Be kind. To yourself, to others.
& Watch IPL :)