Monday 14 May 2018

Fandom IPL 2018

सुबह से ही टीलू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की पारदर्शी दीवार से अंदर झांक रहा था I चौकीदार उसे २ बार भगा चुका था पर टीलू भाग के फिर वापस आ जाता I आज राजस्थान रॉयल्स v/s कोलकता नाइट राइडर्स का खेल युद्ध होने वाला था I
टीलू को इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चाय देने में बड़ा मज़ा आता था I एक तो ठंडी हवा, ऊपर से टी.वी. I उसकी सारी पढाई-लिखाई टी.वी. से ही हुई थी I 2 साल के 524 चक्कर में उसने सबसे ज्यादा चक्कर संडे को काटे थे I बिना चाय के I
खरीदारों कि भीड़ में गमछा हटा के घुसना कौनसा मुश्किल काम था I दीवार पे पंक्ति से लगे टी.वी. का रिमोट कहा रखा होता है, टाई वाला परमिंदर कब इधर-उधर होता है, कौन से चैनल पे आईपीएल आता है, इन सब का टाईम-टेबल उसने अच्छे से याद कर लिया था I
धोनी कि बदलती हेयर स्टाइल को उसने पूरी श्रद्धा से अपनाया था I हर बार नाई के वहाँ शौक से जाके बैठ जाता कुर्सी पे और नियम से ही निकाल दिया जाता I फिर काउंटर कि दराज में से कैंची निकाल के उस से अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करता I
फिर कल शाम, टीलू जी को मज़े से हाथ में रिमोट ले ज़मीन पे बैठा पाया गया I आज वो बेरोजगार थे I
आखा तीज का दिन था I सुबह से ही दुकाने खुल गयी थी I बिक्री तेज़ थी और काम करने वाले हाथ कम पड़ रहे थे I पर छोटे लम्बे बालों में छटा बदमाश लगने वाले बच्चे को काम कौन देता I काम कि फ़िक्र मैच के बाद भी कि जा सकती थी I मैच शुरू होने से पहले मिशन रोटी पूर्ण करना था I
पर यहाँ उसका नसीब ख़राब था I खाना ढूंढ़ने मंदिर गया तो वहाँ के भिखारियों ने भगा दिया I चौकीदार ने निकालते वक़्त उसका ब्रेड का पैकेट भी छीन लिया था I चोरी वो करना नहीं चाहता था I टीवी पे एक माँ अपने बच्चे से अक्सर कहती रहती थी, 'चोरी करना बुरी बात है' I फिर उसे सिक्के जमा करने CICIC बैंक ले जाती I
धूप कड़क हो रही थी I गुस्से में आके उसने कुत्ते कि रोटी उठा ली तो कुत्ता और उसका छोटा सा पिल्ला कू-कू करके उसकी ओर देखने लगे I उसे समझ नहीं आया की वो क्या करे I
शाम हो गयी थी I राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी कर रही थी I टीलू दुकान के बाहर फुटपाथ पे ख़ुशी से बैठे देखा गया I आधी रोटी उसके हाथ में थी I
टी.वी. का एक विज्ञापन उसे याद था, 'दूसरों कि सहायता करने से पहले स्वयं कि सहायता करे' I बाकि कि आधी रोटी मंदिर के बाहर पिल्ला खा रहा था I

Author's Note: It is OK to be selfish. Be human. Be kind. To yourself, to others.
& Watch IPL :)

0 comments:

Post a Comment